हम सभी आजकल OTT प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट की खपत करने लगे हैं, इसके अलावा IPL 2021 का दौर भी चल रहा है। म्यूजिक और मूवीज आदि के अलावा गेमिंग और ऑनलाइन कंटेंट हमारे प्राथमिकता बनता जा रहा है। अब ऐसे में आजकल सभी को एक ऐसे बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की जरूरत है जो एक बड़ी बैटरी के साथ भी आता हो। असल में जब हम इतना ज्यादा ऑनलाइन रहेंगे तो जाहिर है कि फोन की बैटरी भी बड़े पैमाने पर ही खर्च होने वाली है। अब ऐसे में अगर आपको एक बजट मोबाइल फोन चाहिए जो आपको कम कीमत में एक बड़ी स्क्रीन और बेहतरीन बड़ी बैटरी ऑफर करता हो तो आपके लिए इस दौर में एक अच्छी बात होने वाली है। जहां हम देखते हैं कि आज बाजार में बड़ी स्क्रीन के साथ ही ज्यादा से ज्यादा फोंस आने लगे हैं। असल में नौच का कांसेप्ट ही इसी कारण शुरू हुआ था कि आप ज्यादा से ज्यादा बड़ी स्क्रीन पर अपने पसंदीदा कंटेंट का मज़ा ले पाएं। आज सभी स्मार्टफोंस में इस प्रणाली को अपना लिया है और सभी एक बड़ी स्क्रीन के साथ अपने फोंस को लॉन्च करने लगे हैं।

एक ऐसा ही बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ मात्र Rs 8,499 की कीमत वाला मोबाइल फोन इंडिया के मार्किट में अपने कदम रख चुका है। यह मोबाइल फोन Infinix की ओर से कल ही इंडिया के मार्किट में यानी 19 अप्रैल 2021 को इंडिया के मार्किट में आ चुका है। फोन का नाम है Inifnix Hot 10 Play यह मोबाइल फोन कुछ समय के लिए हमारे लिए पास था, और हमने इसे इस्तेमाल भी किया है, हमने इसे गेमिंग, विडियो और ऑनलाइन कंटेंट पर तो जांचा ही है, इसके अलावा इसमें कैमरा आदि के साथ ही इसकी बैटरी पर भी अपना ध्यान दिया है, इसके बाद आज हम आपके साथ आये हैं। आज हम आपको Infinix Hot 10 Play मोबाइल फोन की जाँच करने के बाद बताने वाले है कि आखिर Rs 10,000 के अंदर यह मोबाइल फोन कैसा रहने वाला है। या आपको किसी और स्मार्टफोन की ओर अपने कदम ले जाने चाहिए। आइये जानते है कि क्या इस कीमत में आपके लिए यह मोबाइल फोन सही चॉइस है या नहीं!
Infinix Hot 10 Play डिजाईन और बनावट

आज से लगभग 10 दिनों पहले मैंने इस मोबाइल फोन को बॉक्स से निकाला था, और इस्तेमाल करना शुरू किया था। मैंने पाया है कि इस मोबाइल फोन का डिजाईन ज्यादा बेहतर तो नहीं है लेकिन इस कीमत में इसे ज्यादा ख़राब भी नहीं कहा जा सकता है। आपको बता देता हूँ कि फोन का बेक पैनल आपको प्रभावित कर सकता है। आपको बता दूँ कि इस मोबाइल फोन के बैक पर आपको एक चोकोर कैमरा मोड्यूल मिल रहा है, जिसमें आपको एक डुअल कैमरा सेटअप के अलावा एक क्वाड-LED फ़्लैश भी मिलता है। इसके अलावा ग्लॉसी लुक के साथ फोन के बेक पर आपको काफी चमकती हुए लाइन्स जो टेक्सचर्ड जैसी नजर आती हैं, लेकिन हैं नहीं हालाँकि ये फोन को एक अलग ही लुक दे रही हैं, अगर यह नहीं होता तो फोन एक साधारण सा ही फोन लग सकता था, इसके लिए कंपनी की सराहना करना जरुरी है। फोन में आपको थिक कैमरा के बगल में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलने वाला है, यह भी चोकोर शेप में ही है। हालाँकि जैसे हम हॉनर के फोंस में देखते हैं कैमरा के थिक नीचे कंपनी ने अपने लोगो को रखा है। मुझे पता नहीं ऐसा क्यूँ लगता है कि ज्यादातर फोंस हॉनर के डिजाईन को इंडिया में कुछ न कुछ फेरबदल करके ला रहे हैं।

फोन को प्लास्टिक बॉडी और प्लास्टिक फ्रेम से निर्मित किया गया है। जो इस कीमत में आपको लगभग सभी फोंस में ही देखने को मिलता है। हालाँकि हॉनर के द्वारा इस्तेमाल की गई प्लास्टिक कुछ ज्यादा हैवी कही जा सकती है। हाँ एक बात मैं आपको बताना भूल गया यहाँ पर कि फोन के कैमरा मोड्यूल में जहां आपको मात्र डुअल कैमरा ही देखने को मिलता है लेकिन आपको एक AI का लोगो यहाँ नजर आने वाला है, जिसे आप कैमरा ही समझ सकते हैं लेकिन यह कैमरा नहीं है। फोन के फ्रंट पर आ जाएँ तो आपको सभी फोंस की तरह ही इसका डिजाईन भी लगने वाला है। असल में मैंने कई बार इस बात को रखा है और मैं अलग अलग कंपनियों से भी यही बात कहता हूँ कि लगभग सभी बजट फोंस कुछ न कुछ बदलाव के बाद भी एक जैसे ही लगते हैं लेकिन सभी कंपनियों की अलग अलग विरासत होती है जो फोंस में आपको नजर जरुर आने वाली है। लेकिन फिर भी सभी बजट फोंस फ्रंट से तो आपको एक जैसे ही लगते हैं।

अब अगर हम Infinix Hot 10 Play की बात करें तो इसके फ्रंट पर आपको एक बड़ी स्क्रीन तो नजर आती है लेकिन आपको सभी फोंस की तरह एक नौच भी यहाँ नजर आता है। हालाँकि बेजल्स डिस्प्ले पर बेहद कम हैं लेकिन इसके बाद भी बॉटम पर आपको कुछ थिक बेजल्स देखने को मिल सकते हैं। हालाँकि अगर कंपनी इस बेजल पर ही नेविगेशन बटन्स को रख देती या प्लेस कर देती तो स्क्रीन और बड़ी लग सकती थी।

फोन के बॉटम में आपको एक माइक्रो USB Port नजर आने वाला है इसके अलावा फोन में आपको एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलेगा। यहीं आपको फोन में मौजूद स्पीकर भी नजर आने वाला है। टॉप पर कुछ नहीं है। इसके अलावा अगर हम राईट ओर ध्यान दें तो यहाँ आपको फोन में मौजूद इसका पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन मिलने वाला है। जहां कुछ कंपनी अपने पॉवर बटन को वॉल्यूम रॉकर के ऊपर रखती हैं, वहां कुछ कंपनी इसे वॉल्यूम रॉकर बटन्स के नीचे रखती हैं, ऐसा ही कुछ हमें इस मोबाइल फोन में भी देखने को मिल रहा है। फोन के लेफ्ट में आपको इसमें मौजूद सिम ट्रे मिलने वाली है। यह स्लॉट आपको डुअल सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड को भी इस्तेमाल करने के लिए स्लॉट प्रदान कर रहा है। यहाँ आपको बता देता हूँ कि फोन को आप अलग अलग चार कलर ऑप्शन में ले सकते हैं, और सबसे अच्छा कलर है मोरंडी ग्रीन वो हमारे पास है, मुझे पर्सनली यह कलर ज्यादा पसंद आया है, इसके अलावा आप इस मोबाइल फोन को Aegean Blue, Obsidian Black और 7°Purple कलर ऑप्शन में भी ले सकते हैं।
कुलमिलाकर इसका डिजाईन बाकी फोंस के जैसा ही लेकिन कुछ अलग अलग बदलाव करने से कंपनी ने इसके डिजाईन को कुछ जीवंत किया है। और इसका डिजाईन मुझे इसकी कीमत को देखते हुए अच्छा लग रहा है। अगर हम कीमत की बात कर रहे हैं तो आपको बता दूँ कि इस कीमत में यह अच्छा डिजाईन कहा जा सकता है। लेकिन अगर आपको कुछ और भी चॉइस बाजार में तलाश करनी हैं तो आपको ऐसा कर लेना चाहिए।
Infinix Hot 10 Play के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Hot 10 Play में आपको एक 6.82-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, यह डिस्प्ले वाकई बड़ी है। आप इसे देखकर एक अलग ही विडियो और ऑनलाइन कंटेंट का एक्सपीरियंस कर सकते हैं, इसके आप एक बड़ी स्क्रीन पर IPL 2021 का भी आनंद ले सकते हैं। यह डिस्प्ले 20,5:9 आस्पेक्ट रेश्यो से लैस है, इसके अलावा इसमें आपको 90.6 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिल रहा है। फोन में आपको एक 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है। फोन में इसे पॉवर देने के लिए एक MediaTek Helio G35 Processor मिल रहा है। यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, हम इसकी परफॉरमेंस के बारे में बाद में चर्चा करने वाले हैं। जैसे कि मैंने आपसे कहा था कि इस मोबाइल फोन में आपको डुअल सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है, जिसे आप स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में ले सकते है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 256GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट मिल रही है।

फोटोग्राफी के लिए हम आपको बता चुके हैं कि इस मोबाइल फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो AI क्षमताओं से लैस है। फोन में आपको एक 13MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 8MP का AI सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, जिसके साथ आपको LED फ़्लैश भी मिल रही है। यहाँ आपको बता देते है कि आपको डुअल रियर कैमरा के साथ भी एक क्वाड-LED फ़्लैश मिल रही है। फोन एंड्राइड 10 पर चलता है और इसे XOS 7.0 के सपोर्ट से भी लैस किया गया है। फोन में आपको एक 6000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। जो कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 44 घंटे का म्यूजिक प्लेबेक, 23 घंटे का विडियो प्लेबेक, 53 घंटे का 4G टॉकटाइम, 23 घंटे की वेब सर्फिंग, और 55 दिनों का स्टैंडबाय देने में सक्षम, हम आगे इसके बारे में भी बता लगाने वाले हैं। यहाँ आपको बता देते है कि फोन में जो बैटरी मौजूद है वह पॉवर मैराथन टेक के साथ आती है। अगर इस मोड की बात करें तो आपको बता देते है कि यह एक नया अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड है, जो 25 फीसदी बैटरी बेकअप को बढ़ाने में सक्षम है।
यहाँ इसके स्पेक्स और कीमत की बात करें तो इस कीमत में आपको इस मोबाइल फोन में एक बड़ी डिस्प्ले तो देखने को मिल ही रही है, और सबसे बड़ी बात है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक बड़ी बैटरी भी मिल रही है। जो अपने आप में आज के दौर की एक बड़ी महत्त्वपूर्ण वस्तु के तौर पर देखी जा रही है, फोन में एक बड़ी बैटरी होना आजकल बेहद ही जरुरी हो गया है, जो इस मोबाइल फोन में है।
Infinix Hot 10 Play डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करूँ तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक बड़ी डिस्प्ले मिल रही है जो एक 6.82-इंच की HD+ ड्राप नौच डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले पर जैसे मैंने आपको ऊपर भी बताया है कि आपको बढ़िया गमंग एक्सपीरियंस तो होने ही वाला है साथ ही आप इस बड़ी स्क्रीन पर ऑनलाइन कंटेंट और विडियो आदि का आनंद ले सकते हैं। हालाँकि इसमें NEG Glass प्रोटेक्शन आपको मिल रहा है, जो आपको फोन को इस्तेमाल करते हुए प्रोटेक्ट करता है। असल में मैंने इनडोर में इस डिस्प्ले को पाया है कि यह काफी ब्राइट है और ब्राइटनेस को एडजस्ट करके आप इसे अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आउटडोर कंडीशन्स में आपको ऐसा लगने वाला है कि डिस्प्ले अचानक ही डल हो जाती है हालाँकि इसमें आपको ऑटो ब्राइटनेस मिल रही है तो बात को संभाल लेती है लेकिन इसके बाद भी मुझे इसे इस्तेमाल करते हुए ऐसा महसूस हुआ है कि फोन में कलर कंट्रास्ट कुछ ज्यादा खास नहीं है। इसीलिए मैं डिस्प्ले को औसत ही कहूँगा, लेकिन इसे एक बड़ी डिस्प्ले जरुर कहा जाना चाहिए, लेकिन कंपनी को डिस्प्ले के रंगों पर जरुर ध्यान देना चाहिए।
Infinix Hot 10 Play परफॉरमेंस
जैसे कि मैंने आपसे कई बार कहा है कि किसी भी फोन का रिव्यु शुरू करने से पहले मैं उस मोबाइल फोन में गेमिंग सबसे पहले करता हूँ। ऐसा ही मैंने इस मोबाइल फोन में भी किया है, मैंने पाया है कि इस मोबाइल फोन में गेमिंग की जा सकती है, लेकिन जैसे ही आप हैवी गेमिंग इसमें करने लगते हैं तो आपको इसमें गर्माहट महसूस होना शुरू हो जाती है। मोबाइल फोन में एक 12nm FinFET 2.3GHZ octa-core मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर मिल रहा है। जो एक मज़बूत प्रोसेसर है। मैं यह नहीं कहूँगा इस मोबाइल फोन में आप गेमिंग नहीं कर सकते हैं लेकिन मैं इतना जरुर कहूँगा कि आप हैवी गेमिंग इस मोबाइल फोन में ज्यादा देर तक करते हैं तो आपको इसमें गर्मी महसूस होना शुरू जो जाता है। हालाँकि इस मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक की ओर से हाइपर इंजनगेम तकनीकी मिलती है, जो आपको इस मोबाइल फोन में बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस देने का दावा करती है। इसके अलावा 4GB की रैम का भी फोन में होना आपको एक अच्छे एक्सपीरियंस की ओर इशारा करता है लेकिन आप जब ज्यादा हैवी ग्राफ़िक्स वाले गेम को इसमें खेलना शुरू करते हैं तो आपको कहीं न कहीं कुछ लैग भी नजर आना शुरू हो जाते हैं और आपको गर्म होने से ऐसा लगता है कि कहीं फोन ज्यादा गर्म होने से कुछ नुकसान तक न पहुँच जाए तो इसके कारण ही इसमें मैंने भी गेमिंग करना बंद कर दिया।

लेकिन इसके बाद भी कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि इस मोबाइल फोन की परफॉरमेंस काफी अच्छी है, और आप इसमें ज्यादा से ज्यादा काम कर सकते हैं। एक साथ आप कई एप्स को इसमें चला सकते हैं। ऐसा करने से अभी तो यह फोन सही से चल रहा है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फोन को अपडेट न मिलने के कारण कुछ समय के बाद वह अपने आप ही सही प्रकार से काम करना बंद कर देता है, अब देखना होगा कि कंपनी आखिर कब तक का मोबाइल फोन में अपडेट जारी किया जाते हैं। अंत में आपको बता देते है कि कुलमिलाकर यह फोन एक अच्छा परफ़ॉर्मर है, और इसमें आप अच्छे से काम कर सकते हैं।
Infinix Hot 10 Play कैमरा

जहां इसके कैमरा में बहुत से मोड्स को रखा गया है, वहां मैं इतना ही कहूँगा कि इसका कैमरा मुझे पसंद नहीं आया है। ऐसा भी हो सकता है कि मैंने काफी समय से अच्छे कैमरा वाले फोंस को इस्तेमाल कर रहा हूँ तो मुझे इसके माध्यम से ली गई फोटो ज्यादा पसंद न आ रही हो लेकिन मैं कहूँगा कि कम रौशनी में इसके माध्यम से बिना फ़्लैश के ली गई फोटो यानी दिन में बेहद ही डल नजर आती हैं, फोन सही से फोकस भी नहीं कर पा रहा है। हालाँकि आप इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रही इंडोर की बात लेकिन जब हम कैमरा को आउटडोर में ले जाते हैं तो आपको बता देते है कि फोन अच्छी फोटो लेना शुरू कर देना क्योंकि इसका पूरा काम अब सूरज की तेज़ रौशनी ने ही कर दिया है, जो लाइटिंग इसे अपने आप से एक फोटो को देनी चाहिए थी, वह इसे किसी और सोर्स से मिल जाती है तो यह अच्छी फोटो लेना शुरू कर देता है, इसके अलावा बिलकुल बिना रौशनी के फ़्लैश की मदद से ली गई फोटो आर्टिफीसियल लगती हैं जो सही नहीं है, मैं इतना ही कहूँगा कि फोन का कैमरा औसत है और यह मुझे पसंद नहीं आया है। हालाँकि अगर मैं कीमत आदि को देखूं तो आपको बता देता हूँ कि कीमत को देखते हुए कैमरा से कोम्प्रोमाईज़ किया जा सकता है। कुलमिलाकर कहा जाये तो फोन में कैमरा को लेकर आपको काफी कुछ नजर आने वाला है।

लेकिन इतना सब होने के बाद भी आपको कैमरा ज्यादा प्रभावित नहीं करने वाला है। असल में कैमरा एक फोन में वो चीज़ है जो लोग आजकल बैटरी से पहले मांग करते हैं क्योंकि आजकल सभी लोग अपने घर से निकलते हुए, कहीं घूमते हुए अपनी पसंद की या अपनी फोटो लेना पसंद करते हैं इसी कारण एक फोन में एक अच्छे कैमरा का होना बेहद ही जरुरी है, हालाँकि जहां पेपर्स पर इस मोबाइल फोन में एक दमदार कैमरा मिल रहा है, वहीँ असलियत में आपको शायद ही इसका कैमरा पसंद आने वाला है। असल में मैंने इस कैमरा के साथ अपने घर के अंदर कई फोटो लिए हैं लेकिन मुझे कहीं न कहीं उनमें अँधेरा ही नजर आया है, सभी कलर और कंट्रास्ट वाले फोटो मुझे यहाँ नजर नहीं आये हैं, ऐसे में अगर यहाँ उन तस्वीरों को एक नई साइज़ के साथ रखा जाता तो मुझे लगता है कि वह आपको ज्यादा डल लग सकती थी, इसी कारण मैंने उन्हें यहाँ इस रिव्यु में शामिल नहीं किया है।
Infinix Hot 10 Play बैटरी
Infinix Hot 10 Play फोन में आपको एक 6000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। जो कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 44 घंटे का म्यूजिक प्लेबेक, 23 घंटे का विडियो प्लेबेक, 53 घंटे का 4G टॉकटाइम, 23 घंटे की वेब सर्फिंग, और 55 दिनों का स्टैंडबाय देने में सक्षम, हम आगे इसके बारे में भी बता लगाने वाले हैं। यहाँ आपको बता देते है कि फोन में जो बैटरी मौजूद है वह पॉवर मैराथन टेक के साथ आती है। अगर इस मोड की बात करें तो आपको बता देते है कि यह एक नया अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड है, जो 25 फीसदी बैटरी बेकअप को बढ़ाने में सक्षम है। अगर मैंने अपने एक्सपीरियंस की बात करूँ तो फोन को पूरी तरह से चार्ज होने में कितना समय लगता है इसका सबसे ज्यादा मूल्य आज के समय में है। आपको बता देते है कि फोन की बैटरी बेशक जल्दी से ख़त्म होती है लेकिन अगर वह चार्ज जल्दी होती है और उसका काम आपके काम आता है तो आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। आप समझ गए होंगे कि मेरा इशारा किस ओर है। हालाँकि इस फोन की बैटरी को भी मैं इतना ही प्रभावी कहने वाला हूँ डिजाईन के बाद मुझे इस मोबाइल फोन में इसकी बैटरी काफी पसंद आई है। हालाँकि फोन को पूरी तरह से चार्ज होने में कुछ समय लगता है लेकिन यह आपका एक दिन पूरी तरह से निकाल देती है। असल में आप अपने फोन पर अगर ज्यादा गेमिंग और ज्यादा मूवी के अलावा ज्यादा विडियो कंटेंट को देखना भी पसंद क्यूँ न करते हों उसके बाद भी यह बैटरी आपके एक दिन को आसानी से निकाल सकती है।

हालाँकि कंपनी का दावा तो बेहद ही बड़ा है लेकिन इसके बाद भी मैं आपसे कहूँगा कि एक पूरा दिन तक आप इस मोबाइल फोन को किसी भी दिक्कत के बिना इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका एक दिन इस बैटरी के साथ गेमिंग और अन्य सभी गतिविधियों को करने के बाद भी निकल जाता है। अब अंत में इतना ही कहा जा सकता है कि फोन में आपको एक बढ़िया बैटरी के साथ अच्छा डिजाईन मिल रहा है, हालाँकि फोन का कैमरा ज्यादा प्रभावी नहीं है लेकिन इसकी डिस्प्ले भी बड़ी है और आपको ऑनलाइन कंटेंट का एक बढ़िया एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। आइये अब जानते है कि आखिर इस मोबाइल फोन को लेकर हमारा क्या फैसला है।