69
60
75
65
Infinix के इस टीवी को मैं अपने घर में काफी समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ, इसकी परफॉरमेंस मुझे काफी अच्छी लगी है, साथ ही मुझे इसकी कम कीमत भी बेहद पसंद आ रही है। इस कीमत में आपको अच्छी डिस्प्ले, बेहतर फीचर, अच्छी खासी परफॉरमेंस और तारीफ के लायक बिल्ड और डिजाईन बेहद ही कम टीवी में देखने को मिलने वाला है, सबसे बड़ी बात है कि इस समय आपको एंड्राइड टीवी इस साइज़ में या इससे कुछ बड़े साइज़ में 30 हजार या उसके ऊपर ही मिलते हैं। हालाँकि 32-इंच में आपको बाजार में कई टीवी कई प्राइस ब्रैकेट में मिल जाने वाला हैं। हालाँकि अब इस बारे में ज्यादा बात न करते हुए आइये जानते है कि आखिर क्या है हमारा फैसला। इसे भी पढ़ें: 4G नेटवर्क VS 5G नेटवर्क (4G VS 5G) दोनों ही नेटवर्क में क्या है सबसे बड़ा अंतर
आपको बता देता हूँ कि मुझे पर्सनल तौर पर यह टीवी पसंद आया है, लेकिन इसमें HDR परफॉरमेंस मुझे ज्यादा खास नहीं लगी है। आपको कभी कभी डिस्प्ले पर नजर आने वाला है कि कलर्स और कंट्रास्ट में बड़ा अंतर हो रहा है, इसके व्युविंग एंगल्स पर भी कलर्स का बड़ा प्रभाव देखा जा सकता है। हालाँकि साउंड के लिए टीवी में जो स्पीकर्स आपको बैक में नजर आ रहे हैं, वह टॉप की तरफ खुलते हैं जिसे साउंड आपको अच्छा मिलता है, लेकिन इसका साउंड भी एक कमरे में ही आपको संतुष्ट कर सकता है, अगर आप चाहते है कि आप इसे अन्य तरफ से इस्तेमाल करें तो आप गलत होंगे। हालाँकि मुझे साउंड, डिस्प्ले और परफॉरमेंस में कुछ लैग नजर आये हैं लेकिन जब मैं इसकी कीमत को देखता हूँ तो मुझे कुछ भी याद नहीं रहता है। ऐसा कहा जा सकता है कि 20 रुपये के अंदर आप एक अच्छा टीवी अपने घर ले जाने वाले हैं जो कई अच्छे खासे फीचर से लैस है, पिछले टीवी की तरह ही Infinix ने अपने इस टीवी में भी EyeCare टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया है। जो अपने आप में आपके लिए एक प्लस पॉइंट हैं कि यह आपकी आँखों की भी सुरक्षा करता है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
हम सभी जानते है कि अभी कुछ समय पहले ही इनफिनिक्स की ओर से टीवी जगत में अपने कदम रखे हैं। कंपनी ने एक अन्य टीवी को भी अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था, जो 43-इंच में लॉन्च किया गया था। हालाँकि आज हम Infinix X1 40-इंच के बारे में चर्चा करने वाले हैं। इस टीवी को हम कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि हमने इस टीवी में क्या नया और क्या पुराना यानी क्या अच्छा और क्या बुरा पाया है। हालाँकि मैंने आपको बता दिया है कि इस टीवी में आपको SDR कंटेंट बेहद ही बढ़िया नजर आने वाला है, हालाँकि आपको HD कंटेंट भी अच्छा ख़ासा नजर आने वाला है। लेकिन इस कीमत में इसकी डिस्प्ले मुझे काफी अच्छी लगी है। यह अगर कीमत पर ध्यान देखकर मात्र देखा जाये तो आउट ऑफ़ द बॉक्स है लेकिन अगर टेस्ट आदि पर ध्यान देकर और ज्यादा डिटेल में जाने पर आपको इसमें कुछ कमियां भी नजर आने वाली हैं। लेकिन इसके बाद भी यह आपको निराश नहीं करने वाला है। आपको इस टीवी में काफी कुछ मिल रहा है, जो इस कीमत में आपको एक एंड्राइड TV में आमतौर पर नहीं मिलता है। यह टीवी मेरी राय में कीमत को देखते हुए बेहतरीन है। जो आपको किसी भी फील्ड में निराश नहीं करने वाला है। इसे भी पढ़ें: SBI बैंक में है अकाउंट तो ज़रूर पढ़ लें ये खबर, ये काम नहीं किया तो हो जाएगा अकाउंट बंद
Panel Size: 40-inch
Panel Type: VA
Panel Resolution: 1920x1080p - FHD
Panel Refresh Rate: 60Hz
HDR 10 support: Yes
Dolby Vision Support: Yes
Weight (with stand): 5.7 kgs
HDMI Ports: 3
USB Ports: 2
Bluetooth: Yes, 5.0
Wi-Fi: Yes
Ethernet: Yes
Speakers: 4 drivers with a total sound output of 24W
RAM: 1GB
Built-in storage: 8GB
Price: MRP: 19,999
जैसा कि मेरा एक्सपीरियंस इस टीवी के साथ रहा है, जब मैंने इस टीवी में HD विडियो प्ले किये हैं तो मुझे यह वाकई शानदार लगा है लेकिन अगर आप इसमें 4K विडियो चलाने का प्रयास करते हैं तो पिक्चर क्वालिटी की असलियत उसी समय सामने आ जाती है, असल में यह टीवी 4K नहीं है तो इससे इस प्रकार की ही इच्छा भी रखी जा सकती है। हालाँकि ऑवरऑल अगर देखा जाये तो यह टीवी पिक्चर क्वालिटी के मामले में औसत है लेकिन इसके व्युविंग एंगल्स पर कलर का काफी फर्क पड़ता है। आप इसमें अगर सही रेजोल्यूशन वाले विडियो चलाते हैं तू आपके पास एक एक्टिव वाई-फाई कनेक्शन है तो आपको पिक्चर का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है। हालाँकि अगर आपके पास एक हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आपको इसकी जरूरत होने वाली है। इसे भी पढ़ें: Disney+ Hotstar के प्लांस में 1 सितंबर से हो जाएंगे ये बदलाव, अब नहीं मिलेगा VIP सब्स्क्रिप्शन
इसके अलावा अगर आप सेट बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए HD चैनल लेने ही होंगे अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको ज्यादा बेहतर क्वालिटी नहीं मिलने वाली है। कलर्स काफी अच्छे हैं लेकिन डिस्प्ले पर आपको कभी कभी कुछ ग्रीनिश और ग्रेइश शेड नजर आ सकती हैं। लेकिन जैसे ही मैं इसकी कीमत पर नजर डालता हूँ मेरे जहन से एक ही आवाज़ आती है यह टीवी अपने आप में बेहतरीन है। मुझे इसकी पिक्चर क्वालिटी औसत लगी है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको 4K जैसे एक्सपीरियंस मिले तो आपको HD विडियो में ऐसा ही कुछ मिलता है। जो करीब करीब आपको 4K जैसे ही एक्सपीरियंस देने वाले हैं, लेकिन ज्यादा महंगे टीवी में अगर आप 4K को देखेंगे तो आपको जीवंत एक्सपीरियंस मिलने वाला है। हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में Infinix अपने पोर्टफोलियो में 4K टीवी भी जोड़ने वाला है। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा
मैंने जब इस टीवी को बॉक्स से निकाला तो चारों ओर से अच्छे से पहले इसे देखा था कि आखिर किस चीज़ को कहाँ प्लेस किया है, हालाँकि टीवी को एक कॉम्पैक्ट फॉर्म में देखा जा सकता है, क्योंकि इसके टेबल माउंट काफी छोटे हैं तो टेबल पर आपको टीवी को रखने के बाद ऐसा महसूस नहीं होता है कि आपने एक ज्यादा ही बड़ा टीवी ले लिया है या यह ज्यादा जगह घेरता है। अब बात आती है कि आखिर इसका साउंड कैसा तो इसके लिए सबसे पहले हमें इस एंड्राइड टीवी के स्पीकर्स पर नजर डालती होगी कि आखिर इन्हें कहा प्लेस किया गया है। इन्हें बैक पर टॉप की ओर रखा गया है, यानी इनका मुहं ऊपर की ओर खुलता जो इस बात को सुनिश्चित करता है कि आपको अच्छा साउंड मिल सके। साथ ही आप जानते है कि टीवी में आपको Dolby सपोर्ट भी मिल रहा है, जो साउंड को ज्यादा बेहतर बना देता है, हालाँकि आपको ऐसा भी साथ ही में महसूस होने वाला है कि यह एक ही कमरे के लिए काफी है, अगर आप चाहते है कि आप इस टीवी को साउंड के लिए एक DJ सिस्टम के तौर पर इस्तेमाल करें तो एक ही कैमरे में यह संभव हो सकता है, अगर आप चाहते हैं कि आपके पूरे घर में इसका मज़ा लें तो यह संभव नहीं है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि Infinix X1 में बिल्ट इन बॉक्स स्पीकर दिया गया है जो बेहतर साउंड एक्सपीरियंस कराता है। कंपनी ने इसमें 24W का बॉक्स स्पीकर दिया है। साथ ही, यह डॉल्वी ऑडियो फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि जब आप वॉल्यूम को ज्यादा बढ़ा देते हैं तो आपको बता देते है कि आवाज़ में आपको कुछ ग्लिच नजर आने वाले हैं। आपको ऐसा लग सकता है कि आवाज़ जो आपके पास तक आ रही है वह फट रही है, लेकिन इसके बाद भी अगर आप एक ही कमरे में इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक अच्छा ख़ासा साउंड सिस्टम अलग से लेने की जरूरत नहीं है। आपको इस टीवी में भी काफी अच्छा साउंड मिल रहा है। कुलमिलाकर इसका साउंड भी ज्यादा बेहतर तो नहीं लेकिन कीमत को देखते हुए इसे औसत ही कहा जाना सही होगा। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
यह स्मार्ट टीवी Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसमें आपको एंड्राइड 9 का सपोर्ट मिल रहा है। टीवी में आपको MediaTek 64 bit Quad Core प्रोसेसर मिल रहा है, जो इसे सही प्रकार से काम करने में मदद करता है, इतना ही नहीं Infinix X1 में 1GB RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। लेकिन जिस स्टोरेज को आप इस्तेमाल कर सकते हैं वह लगभग 4.5GB के आसपास ही है। UI की चर्चा करूँ तो यह काफी सिंपल है और अगर आपने पहले कभी किसी एंड्राइड टीवी को इस्तेमाल किया है तो आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है। मैंने इसे बड़ी ही आसानी से सेटअप कर लिया था। असल में मैं कई स्मार्ट एंड्राइड टीवी इस्तेमाल कर चुका हूँ तो मेरे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं था, लेकिन मेरे लिए इस कीमत में एक बढ़िया टीवी मिलना एक आश्चर्य की बात है, इसी कारण मैं इनफिनिक्स को इसके लिए धन्यवाद भी देता हूँ कि कंपनी ने कम कीमत में ऐसा टीवी बाजार में उतारा है जो प्रीमियम टीवी इस्तेमाल करने वालों को शायद ही पसंद आये लेकिन जो लोग एक आम टीवी से एंड्राइड टीवी में अपग्रेड करना चाहते हैं और उन्हें एक बड़ी डिस्प्ले वाला टीवी चाहिए तो यह टीवी अपने आप में खास है। इसकी परफॉरमेंस की बात करूँ तो आपको बता देता हूँ कि यह अपने आप में बढ़िया है। और सही प्रकार से काम भी करता है, इसमें आपको सभी प्रकार के लेटेस्ट फीचर मिल रहे हैं, जो एक एंड्राइड टीवी में हम पहले भी देख चुके हैं। हालाँकि काफी कुछ नया और अलग भी है। लेकिन यह टीवी आपको एक बात सेटअप हो जाने के बाद किसी भी प्रकार से निराश नहीं करने वाला है। अगर आप एक टेक्निकल व्यक्ति नहीं हैं, तो आपके लिए यह टीवी सबसे अच्छा साबित हो सकता है लेकिन अगर आप टेक्निकल व्यक्ति हैं तो आप इसके टेक्निकल बिन्दुओं को देखकर कुछ निराश हो सकते हैं। लेकिन कुलमिलाकर मैंने इसमें ज्यादा कुछ कमी पाई नहीं है। यह एक अच्छा ख़ासा टीवी है जो कम कीमत में आपका हो सकता है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
Infinix X1 में बिल्ट-इन Google Chromecast का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह Netflix, Amazon Prime, YouTube समेत 5000 से ज्यादा Android ऐप को सपोर्ट करता है। इसके रिमोट के साथ वन-टच गूगल असिस्टेंस फीचर भी दिया गया है। हालाँकि मैंने पाया है कि अन्य टीवी जैसे Xiaomi-Realme जो Infinix से पहले कई टीवी बाजार में ला चुके हैं बेहद ही छोटे रिमोट के साथ बाजार में अपने टीवी लेकर आये थे, लेकिन इतने पड़े रिमोट को अब इस्तेमाल करने की आदत शायद ही किसी को पसंद आने वाली है। लेकिन इसमें आपको फंक्शन भी ज्यादा मिल रहे है, इसी कारण रिमोट को भी बड़ा ही रखा गया है। हालाँकि यह बड़ा होने के साथ ही लाइट वेट भी है। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान
Infinix X1 40-इंच एंड्राइड TV के डिजाईन और बनावट की बात करें तो आपको बता देता हूँ इसक टेबल माउंट से लेकर पूरी बॉडी को प्लास्टिक से निर्मित किया गया है, हालाँकि इसके टेबल माउंट को ग्लॉसी लुक मिला है, इसके अलावा आपको बता देते है कि सभी पोर्ट्स को आप बैक पैनल पर राईट साइड में देख सकते हैं, इसके अलावा बॉटम में भी कुछ पोर्ट्स को रखा गया है, हालाँकि अगर आप इस टीवी को वॉल कर लगा लेते हैं तो आपको इन पोर्ट्स तक पहुँचना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा अगर हम फ्रंट पर आ जाएँ तो आपको यहाँ डिस्प्ले पर आपको न के लिए ही बेजल्स मिल रहे हैं। यानी बेहद ही थिन बेजल्स आपको यहाँ नजर आने वाले हैं इसी कारण इस टीवी का आकर्षण और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा जहां फ्रंट पर आप इनफिनिक्स का लोगो देख रहे हैं उस पट्टी को बेहद ही बढ़िया डिजाईन दिया गया है, इसे ब्लैक पर आप सिल्वर स्ट्रिप के तौर पर देख सकते हैं तो टीवी के डिजाईन को बढ़ा रही है। कुलमिलाकर देखने में यह टीवी बेजल्स-लेस लगता है लेकिन इसमें आपको कुछ बेजल्स मिलने वाले हैं। लेकिन इसका बनावट बेहद ही खास है, और यह देखने में काफी अच्छा लगता है। बेजल्स कम होने के कारण यह दीवार पर एक फ्रेम की तरह लगता है, जो आपके रिफ्लेक्शन को दिखाती है। मुझे इसका डिजाईन अच्छा लगा है, कंपनी ने बाकी टीवी में कुछ बदलाव करके अपने डिजाईन को बेहतर किया है। इसका डिजाईन भी कीमत को देखते हुए अच्छा है। इसे भी पढ़ें: Rs 500 से भी कम में आने वाले BSNL, Airtel, Vi और Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान
इसके रिमोट के साथ वन-टच गूगल असिस्टेंस फीचर भी दिया गया है। हालाँकि मैंने पाया है कि अन्य टीवी जैसे Xiaomi-Realme जो Infinix से पहले कई टीवी बाजार में ला चुके हैं बेहद ही छोटे रिमोट के साथ बाजार में अपने टीवी लेकर आये थे, लेकिन इतने पड़े रिमोट को अब इस्तेमाल करने की आदत शायद ही किसी को पसंद आने वाली है। लेकिन इसमें आपको फंक्शन भी ज्यादा मिल रहे है, इसी कारण रिमोट को भी बड़ा ही रखा गया है। हालाँकि यह बड़ा होने के साथ ही लाइट वेट भी है। इसे भी पढ़ें: कैसे PAN Card के साथ Aadhaar Card ऑनलाइन, SMS या ऑफलाइन करें लिंक
यह स्मार्ट टीवी Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसमें आपको एंड्राइड 9 का सपोर्ट मिल रहा है। टीवी में आपको MediaTek 64 bit Quad Core प्रोसेसर मिल रहा है, जो इसे सही प्रकार से काम करने में मदद करता है, इतना ही नहीं Infinix X1 में 1GB RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। लेकिन जिस स्टोरेज को आप इस्तेमाल कर सकते हैं वह लगभग 4.5GB के आसपास ही है। UI की चर्चा करूँ तो यह काफी सिंपल है और अगर आपने पहले कभी किसी एंड्राइड टीवी को इस्तेमाल किया है तो आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है। मैंने इसे बड़ी ही आसानी से सेटअप कर लिया था। असल में मैं कई स्मार्ट एंड्राइड टीवी इस्तेमाल कर चुका हूँ तो मेरे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं था, लेकिन मेरे लिए इस कीमत में एक बढ़िया टीवी मिलना एक आश्चर्य की बात है, इसी कारण मैं इनफिनिक्स को इसके लिए धन्यवाद भी देता हूँ कि कंपनी ने कम कीमत में ऐसा टीवी बाजार में उतारा है जो प्रीमियम टीवी इस्तेमाल करने वालों को शायद ही पसंद आये लेकिन जो लोग एक आम टीवी से एंड्राइड टीवी में अपग्रेड करना चाहते हैं और उन्हें एक बड़ी डिस्प्ले वाला टीवी चाहिए तो यह टीवी अपने आप में खास है। इसकी परफॉरमेंस की बात करूँ तो आपको बता देता हूँ कि यह अपने आप में बढ़िया है। और सही प्रकार से काम भी करता है, इसमें आपको सभी प्रकार के लेटेस्ट फीचर मिल रहे हैं, जो एक एंड्राइड टीवी में हम पहले भी देख चुके हैं। हालाँकि काफी कुछ नया और अलग भी है। लेकिन यह टीवी आपको एक बात सेटअप हो जाने के बाद किसी भी प्रकार से निराश नहीं करने वाला है। अगर आप एक टेक्निकल व्यक्ति नहीं हैं, तो आपके लिए यह टीवी सबसे अच्छा साबित हो सकता है लेकिन अगर आप टेक्निकल व्यक्ति हैं तो आप इसके टेक्निकल बिन्दुओं को देखकर कुछ निराश हो सकते हैं। लेकिन कुलमिलाकर मैंने इसमें ज्यादा कुछ कमी पाई नहीं है। इसे भी पढ़ें: Disney+ Hotstar के प्लांस में 1 सितंबर से हो जाएंगे ये बदलाव, अब नहीं मिलेगा VIP सब्स्क्रिप्शन
Price: |
![]() |
Release Date: | 14 Aug 2021 |
Variant: | None |
Market Status: | Launched |
30 Mar 2022
30 Mar 2022
29 Mar 2022
29 Mar 2022
29 Mar 2022
15 Feb 2022
13 Feb 2022
19 Dec 2021
02 Aug 2021
19 Jul 2021
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार